
लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक अधिवक्ता को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित सूरज सिंह, जो कि पेशे से सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं, ने इस संबंध में कोतवाली सदर में शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 मई को शाम करीब 5:40 बजे, जब सूरज सिंह सिविल कोर्ट से अपने घर लौटने वाले थे, तभी उन्हें एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को रितिक त्रिवेदी बताया और अधिवक्ता से कहा — “संकटा, तुमने मेरे खिलाफ एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है, अब तुम्हारी वकालत बंद कर दूंगा। तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा।”
आरोपी ने फोन पर गंदी-गंदी गालियां दीं और गंभीर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से भयभीत अधिवक्ता ने बताया कि वह प्रतिदिन 40 किमी अकेले बाइक से सफर करते हैं और उन्हें अपने जान-माल की सुरक्षा की चिंता है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ भीरा तथा कोतवाली सदर में पहले से मामले दर्ज हैं।
कोतवाली सदर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़े : मुरादाबाद अग्निकांड : भोजपुर में कपड़ों के 60 गोदाम में लगी आग, 6 घंटे तक धधकती रहीं लपटें