लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लखीमपुर खीरी। कोचिंग से घर लौट रही छात्रा से छेड़खानी करने के आरोपी को राहगीरों की मदद से पकड़कर कोतवाली सदर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक फरधान थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय युवती मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे शहर के एक कोचिंग संस्थान से पढ़कर घर लौट रही थी। रास्ते में मोहम्मद नजम नामक युवक ने पीछा करते हुए उसके कंधे पर हाथ रखकर अभद्र व्यवहार किया। युवती ने किसी तरह खुद को बचाकर घर पर फोन से परिजनों को सूचना दी, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया।

बताया गया कि बुधवार को फिर आरोपी ने रास्ते में पीछा करना शुरू किया। इस बार युवती ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया, जिससे राहगीर इकट्ठा हो गए और उन्होंने आरोपी को पकड़कर थाने पहुंचाया। इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ कोतवाली सदर पहुंची और लिखित तहरीर दी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी मोहम्मद नजम पुत्र मोहम्मद उमर, निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, कोतवाली सदर खीरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार वर्मा को सौंपी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु