लखीमपुर खीरी : मोहल्ले में टहल रहे युवक पर तीन युवकों ने किया हमला, एक ने चलाई गोली

लखीमपुर खीरी। शहर के मोहल्ला शिवकालोनी में बुधवार रात एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि तीन युवकों ने उसे गालियां दीं, गोली मारने की धमकी दी और फिर तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि युवक बच निकला। कोतवाली सदर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित समीर खां पुत्र बब्बन खां निवासी मोहल्ला शिवकालोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बुधवार रात करीब 9:40 बजे अपनी गाड़ी खड़ी कर टहलने के लिए मोहल्ले के पीछे खाली पड़ी फील्ड की ओर गया था। तभी मोहल्ले के ही तीन युवक — मोईन खां, रोहित वर्मा, और आयुष — बाइक से वहां पहुंचे और बाइक की हेडलाइट बार-बार उसकी आंखों पर मारने लगे। जब समीर ने मना किया, तो तीनों गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी।

आयुष तमंचा लाया, मोईन ने चलाई गोली

समीर के अनुसार, धमकी देने के बाद आयुष अपने घर गया और तमंचा तथा कारतूस लाकर मोईन को थमा दिया। इसके बाद मोईन ने जान से मारने की नीयत से उस पर फायर किया। गोली चलने की आवाज सुनते ही समीर भागा, इस दौरान रोहित ने उसे पीछे से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला और अपने भाई को पूरी घटना बताई।

भाई ने 112 पर दी सूचना, पुलिस पहुंची मौके पर

घटना की सूचना पीड़ित के भाई ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

प्रकरण में पुलिस ने हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार वर्मा को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन