
लखीमपुर खीरी। कोतवाली गोला क्षेत्र में रविवार रात एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। आरोप है कि मोटरसाइकिल से आए दो लोगों ने युवक पर फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसकी स्कूटी में जा लगी, जबकि दूसरी गोली उसके पास से निकल गई। बाद में लाठी-डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राघव कुंज कॉलोनी निवासी यशवर्धन सिंह रविवार रात करीब 9 बजे अलीगंज रोड स्थित फैंसी इम्पोरियम के बाहर अपने निजी कार्य से पहुंचे थे। वह दुकान के बाहर स्कूटी पर बैठे थे, तभी सब्जी रोड, वाल्मीकि मंदिर के पास निवासी भास्कर सिंह एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा।

आरोप है कि दोनों ने यशवर्धन सिंह पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पहला फायर उनकी स्कूटी में जा लगा। जान बचाने के लिए जब वह भागे तो दूसरा फायर किया गया, जो उनके बेहद करीब से निकल गया। घबराहट में वह स्कूटी से गिर पड़े, जिसके बाद अज्ञात आरोपी ने भास्कर सिंह के कहने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई।
किसी तरह जान बचाकर पीड़ित कोतवाली गोला पहुंचे और घटना की सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक योगेश कुमार को सौंपी गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़े : संभल SIR में गड़बड़ी या धोखाधड़ी? घर में बैठे लोग भी मतदाता सूची में गायब, अब डीएम ने कराई क्रॉस-चेकिंग










