
- रात में घर से निकला था युवक, सुबह सड़क किनारे मिला शव पुलिस ने शुरू की जांच
Mitauli, Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के अबगांवा गांव के पास रविवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। देर रात सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक किसी संदिग्ध वाहन की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान लल्लू 30 वर्ष पुत्र कामता, निवासी कल्याणपुर, थाना हरगांव, जिला सीतापुर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, लल्लू इन दिनों अपनी बहन के घर गांव दतेली आया हुआ था। बताया जाता है कि वह शनिवार देर रात किसी काम से घर से बाहर निकला था। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और खून से लथपथ शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना मितौली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर खीरी भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है। हालांकि वाहन और चालक का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हादसे की सच्चाई सामने लाई जा सके।
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक को जल्द पकड़ा जाए और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।