
Nighasan, Lakhimpur Kheri : सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर डालना एक युवक को भारी पड़ गया। थाना सिंगाही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सिंगाही कस्बे के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर सीएम योगी की संपादित तस्वीर स्टेटस पर लगाई थी, जो तेजी से वायरल हो गई। ‘टीम हिंदुत्व’ नामक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर साझा किया। मामला सुर्खियों में आते ही पुलिस हरकत में आ गई।
थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और बीएनएस की धारा 196, 353(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!











