लखीमपुर खीरी: बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष देव जुनेजा के समर्थन में कार्यकर्ताओं का जेल भरो आंदोलन शुरू

लखीमपुर खीरी: गोला गोकर्णनाथ कोतवाली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जुटाव, निष्पक्ष जांच की मांग अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गोला कोतवाली के बाहर प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने विभाग अध्यक्ष देव जुनेजा के खिलाफ दर्ज मुकदमे को झूठा और निराधार बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त 2025 को एक स्थानीय ढाबे पर हुई मारपीट की घटना में देव जुनेजा को बेवजह फंसाए जाने का आरोप कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है। इस संबंध में बजरंग दल की जिला इकाई द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है, जिसमें मांग की गई है कि किसी सक्षम अधिकारी द्वारा इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

जिला अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा, “देव जुनेजा निर्दोष हैं। उनका नाम साजिश के तहत मामले में जोड़ा गया है। यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो संगठन प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगा। हम जेल जाने के लिए तैयार हैं।” वहीं, जिला उपाध्यक्ष आकाश जायसवाल ने कहा कि यह केवल देव जुनेजा का नहीं, बल्कि समस्त राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं के सम्मान का प्रश्न है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जल्द निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा संगठन सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा।

आंदोलन शांतिपूर्ण रहा और संगठन के नेताओं ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल न्याय की मांग है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, उपाध्यक्ष आकाश जायसवाल, मंत्री अखिलेश जायसवाल और अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर मौजूद हैं। इनमें राहुल शर्मा, सुनील, विजेंद्र भारती, संकेत कुमार, विशाल कुमार, मनोज कुमार, महंत चेतराज, शिवम, गगन सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए

झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल