Lakhimpur Kheri : बाघ के हमले से महिला की मौत, ड्रोन से तलाश के बाद गन्ने के खेत में मिला शव

Lakhimpur Kheri : जनपद लखीमपुर खीरी के निघासन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भेडौरी में शनिवार शाम बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद वन विभाग, पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त टीम ने रातभर ड्रोन कैमरे की मदद से खोजबीन की। रविवार सुबह गन्ने के खेत से महिला का अर्धखाया शव बरामद किया गया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

मृतका की पहचान उषा देवी (35) पत्नी पवन कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार उषा देवी अपनी पड़ोसन गुंधनी देवी, पत्नी छैल बिहारी, के साथ मवेशियों के लिए चारा काटने खेत गई थीं। गुंधनी देवी ने बताया कि खेत में छिपे बाघ ने अचानक उषा देवी पर हमला कर दिया और उन्हें घसीटते हुए अंदर ले गया। किसी तरह जान बचाकर गुंधनी देवी गांव पहुंचीं और घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज बेलरायां अभिषेक यादव, प्रधान प्रतिनिधि ध्रुव कुमार वर्मा, वन विभाग की टीम और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। रातभर ड्रोन कैमरे से महिला की तलाश की गई। रविवार सुबह गन्ने के खेत से शव बरामद होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की गई।

उत्तर निघासन वन रेंज के रेंजर भूपेंद्र सिंह ने शव बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने, अकेले खेतों में न जाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने की अपील की है।

घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों ने बाघ को पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो।

यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें