घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थी नहर
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को किया सूचित
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा
लखीमपुर खीरी। निघासन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला घर की लीपापोती के लिए नहर में मिट्टी खोदने के लिए गई थी, अचानक नहर के मिट्टी की दरार फटने से मिट्टी खोद रही महिला मिट्टी के नीचे दब गई, जिससे महिला की मिट्टी में दबने से मौके पर ही मौत हो गई, मौके पर गन्ने की गोड़ाई के लिए जा रहे मजदूरों की नजर पड़ी और आनन फानन में मिट्टी के नीचे से महिला को निकाला तब तक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर मौजूद मजदूरों ने महिला के घर वालों समेत पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
निघासन कोतवाली क्षेत्र के बौधिया कलां निवासी श्रीराम की लगभग 52 वर्षीय पत्नी रामपति जो एक बच्चे के साथ घर की लिपाई पोताई के लिए गांव के पास में ही स्थित निकली सुहेली नहर से मिट्टी निकालने के लिए गई थी। वही बच्चा नहर के ऊपर खड़ा हुआ था और रामपति नहर से मिट्टी निकाल रही थी, कि तभी अचानक नहर की वरार फटने से रामपति भारी भरकम वरार की मिट्टी के नीचे नीचे दब गई, मौके पर ही मौजूद साथ गए बच्चे ने शोर मचाना शुरू कर दिया, वहीं मौके से गन्ने गुड़ाई करने वाले मजदूर निकल रहे थे जिन्होंने आनन-फानन में मजदूरों ने मिट्टी के नीचे से किसी तरीके से महिला को बाहर निकाला, लेकिन महिला की मिट्टी के नीचे दबने से मौके पर मौत हो चुकी थी, मौजूद श्रमिकों ने महिला के घर सहित निघासन पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया वहीं महिला की मौत से महिला के घर में कोहराम मच गया।