
मृतका का पति
- शिव शक्ति हॉस्पिटल राजापुर पर गंभीर आरोप, परिजनों ने सीएमओ से लगाई न्याय की गुहार
Lakhimpur Kheri : जिले में एक बार फिर निजी अस्पताल की लापरवाही पर सवाल उठे हैं। राजापुर स्थित शिव शक्ति हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही और गलत इलाज का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) लखीमपुर खीरी को तहरीर देकर दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पनगीकला निवासी अरविन्द कुमार पुत्र विश्राम लाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी मंजू देवी को पेट में दर्द की शिकायत थी।
इलाज के लिए वे उसे शिव शक्ति हॉस्पिटल, राजापुर लेकर गए, जहां डॉ. अंकित वर्मा निवासी मीरपुर ने बताया कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। परिजनों के मुताबिक, 29 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9 बजे डॉक्टर अंकित वर्मा ने बाहर से एक अन्य डॉक्टर बुलाकर मंजू देवी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही महिला की हालत अचानक बिगड़ने लगी। जब परिवारजन ने स्थिति पूछी, तो अस्पताल प्रशासन ने मरीज को लखनऊ रेफर कर दिया।
रास्ते में ओयल के पास ही मंजू देवी की मौत हो गई। प्रार्थी अरविन्द कुमार का कहना है कि अगर अस्पताल प्रशासन ने जिम्मेदारी से इलाज किया होता तो उनकी पत्नी की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने कहा मेरी पत्नी की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है। अब मुझे सिर्फ न्याय चाहिए। शिकायत में यह भी बताया गया है कि मंजू देवी को अस्पताल तक ग्राम पनगीकला निवासी दिलीप पुत्र कढिले लाल लेकर गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि शिव शक्ति हॉस्पिटल में बिना मानक और बिना अनुभवी डॉक्टरों के ऑपरेशन किए जाते हैं।
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर खीरी डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा कि मुझे अभी तक यह तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी, पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।










