लखीमपुर खीरी : ई-पेंशन पोर्टल शुभारंभ कार्यक्रम में अफसरों संग वर्चुअल जुड़े पेंशनर्स

लखीमपुर खीरी : रविवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर ऑनलाइन सेवा पोर्टल के माध्यम से पेंशन एवं पेंशनर्स से संबंधित सेवाओं के प्रबंधन हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ई-पेंशन पोर्टल के शुभारंभ किया, जिसमें खीरी से बड़ी संख्या में पेंशनर्स वर्चुअल जुड़े।
जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनपद खीरी के बड़ी संख्या में पेंशनर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार सिंह के साथ वर्चुअल शामिल हुए। इस दौरान सभी पेंशनर्स ने शुभारंभ कार्यक्रम को देखा व सुना। सीएम ने पेंशनर्स को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसटीओ आनंद कुमार, पेंशनर विश्राम लाल वर्मा, अमित श्रीवास्तव, कौशल किशोर, उजमा सिद्दीकी, नरेश चंद्र, रामकुमार, विजयपाल मिश्रा, संतोष कुमार गौड़, आसाराम वर्मा, नमो नारायण, जगदीश कटियार, जयपाल सिंह, जगत नारायण, जनार्दन प्रसाद, माता चरण चौबे, रामचंद्र यादव, रामस्वरूप, आरके ग्रोवर, किरण लता वर्मा, नाहिद सिद्दीकी, कोषागार के लेखाकार व जिलाध्यक्ष, कोषागार कर्मचारी संघ महेश वर्मा, संतोष वर्मा समेत दरबारी लाल राजू एवं हरिश्चंद्र मौजूद रहे।
वर्चुअल कार्यक्रम के बाद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मौजूद पेंशनरो का कुशल क्षेम जाना। यदि किसी पेंशनर्स को किसी प्रकार की असुविधा हो तो वह उनसे संपर्क करके अपनी समस्या का निदान करा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए मा. मुख्यमंत्री ने ई-पेंशन पोर्टल की शुरूआत की। अफसरों ने मौजूद पेंशनर्स को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें