
Lakhimpur kheri : तहसील धौरहरा क्षेत्र के समदहा गांव के निकट शारदा नदी में आई भीषण बाढ़ से कई ग्रामीण नदी के उस पार फंस गए। गुरुवार को घटना की जानकारी मिलते ही खमरिया पुलिस व प्रशासन हरकत में आया। तत्काल राजस्व विभाग को सूचना दी गई और एनडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
प्रभारी निरीक्षक खमरिया ओपी राय के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक रामशेष यादव व उनकी टीम ने एनडीआरएफ के सहयोग से फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने का कार्य किया। नावों की मदद से कई चक्कर लगाकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
रेस्क्यू टीम ने जिन लोगों को नदी के उस पार से सकुशल बाहर निकाला जिसमें मालती देवी पत्नी रमा, मधुरसी पत्नी रतन, संजो देवी पत्नी धर्मपाल, तुलसी पत्नी रमेश, लक्ष्मी पत्नी रमेश, सीतारानी पत्नी तेज नारायण, शालू पत्नी रमेश, प्रीति पत्नी रमेश शामिल रहे।
थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी जा रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ-साथ राहत सामग्री की भी व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे नदी के आसपास न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें।