लखीमपुर खीरी : गाय को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, युवक के खिलाफ FIR दर्ज

लखीमपुर खीरी। जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र के हरदी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति को गाय को रस्सी से बांधकर बेरहमी से मारते हुए देखा जा रहा है। घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

प्रार्थी रिंकू पाण्डेय पुत्र रामकिशोर पाण्डेय, निवासी ग्राम परौरी, ने मामले की तहरीर थाने में देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

तहरीर के मुताबिक, आरोपी जमुना प्रसाद पुत्र कालीचरन चौहान, निवासी नयापुरवा मजरा हरदी, 23 नवंबर 2025 को अपने गांव में एक गाय को बांधकर क्रूरतापूर्वक पीटता दिखाई दे रहा है। यह पूरा दृश्य ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पशु क्रूरता का यह मामला चर्चा का विषय बन गया।

शिकायतकर्ता रिंकू पाण्डेय ने प्रभारी निरीक्षक धौरहरा को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि आरोपी द्वारा की गई यह हरकत न केवल गैरकानूनी है, बल्कि पशु क्रूरता की गंभीर श्रेणी में आती है। उन्होंने मांग की कि आरोपी पर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

पुलिस हरकत में, जांच सौंपी गई एसआई पुष्कर वर्मा को।

सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक पुष्कर वर्मा को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता, घटना का स्थान और समय की पुष्टि की जा रही है। जिस स्थान पर गाय को पीटा गया है, उस क्षेत्र की भी जांच की जाएगी।

ग्रामीणों में नाराजगी, कड़ी कार्रवाई की मांग

गांव में इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी आरोपी के खिलाफ सख्त दंड की मांग की है।

पुलिस ने कहा- वीडियो की जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई

धौरहरा पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो को जांच में शामिल कर लिया गया है। पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीकृत किया गया है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : मुंबई में 11 लाख डुप्लीकेट वोटर्स! विपक्ष का आरोप- ‘शौचालय के पते पर वोटरों के नाम…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें