
निघासन, लखीमपुर खीरी: अस्थायी गौ आश्रय स्थलों पर अराजक तत्वों की दबंगई से व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। बुधवार को भेडौरी, चखरा और रकेहटी स्थित आश्रय स्थलों पर कुछ युवकों ने जबरन घुसने की कोशिश की। रोकने पर केयरटेकर से अभद्रता और गाली-गलौज की गई।
गौशाला कर्मियों का कहना है कि शासन से धनराशि उपलब्ध न होने के बावजूद वे निजी संसाधनों से गोशालाओं का संचालन कर रहे हैं। इसके बावजूद अराजक तत्वों की हरकतों ने उनका मनोबल तोड़ दिया है। उन्होंने आशंका जताई कि इस तरह की घटनाओं से किसी भी समय गंभीर अनहोनी हो सकती है।
इस बाबत गौशाला प्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी राजीव निगम, क्षेत्राधिकारी शिवम कुमार और खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधियों ने मांग की कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी कि अगर जल्द कदम न उठाए गए तो वे गौशाला संचालन से हाथ खींच लेंगे। ग्राम प्रधानों और प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि अगर अराजक तत्वों के कारण कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह केडी, धुरू वर्मा, श्याम मोहन, ग्राम प्रधान सुखदेव सिंह, गजराज, राम कुमार सहित कई प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार