
Lakhimpur Kheri : गोला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोला नगर के त्रिलोक गिरी मंदिर मार्ग पर बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया, जिससे एक गरीब दुकानदार की रोज़ी-रोटी छिन गई। घटना की सूचना फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल देखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला ऊँची भूड़ निवासी दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम सहाय त्रिलोक गिरी मंदिर मार्ग पर अपने मकान के सामने सड़क किनारे खोखा रखकर दुकान चलाकर जीविका चलाते थे। बीती रात 2–3 दिसंबर 2025 के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनकी दुकान में आग लगा दी। आग लगने की घटना इतनी भयावह थी कि उनका पूरा खोखा और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
दुकान जलने के बाद का दृश्य बेहद दर्दनाक था। जमीन पर केवल जली हुई टिन, लकड़ी और राख बची थी। आसपास के लोगों का कहना है कि रात में धुआँ उठता देख अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुँचे, दुकान को बचाना संभव नहीं था।
दुकान से ही जीविका चलाने वाले दिनेश गुप्ता बेहद गरीब और निर्धन परिवार से हैं। दुकान जल जाने के बाद उनके परिवार के सामने भोजन और रोज़ी-रोटी का संकट और गहरा गया है। दिनेश गुप्ता के अनुसार, दुकान से ही परिवार का भरण-पोषण होता था, आगजनी के कारण पूरा परिवार अत्यंत कठिन आर्थिक स्थिति में पहुँच गया है।
घटना के बाद प्रार्थी ने कोतवाली गोला खीरी के प्रभारी निरीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसमें आग लगाने वाले दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने तथा उनकी आजीविका को पुनः सुचारु करने हेतु मदद की मांग की गई है।
स्थानीय नागरिकों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यदि अपराधी चिन्हित कर दंडित नहीं किए गए, तो ऐसे कृत्य बढ़ सकते हैं। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से त्वरित जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।











