Lakhimpur Kheri : निघासन में नकली सोने की ईंट दिखाकर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

  • सीमा क्षेत्र में ठगी का बड़ा खेल: नकली सोने की ईंट के साथ दो शातिर दबोचे गए
  • नेपाल के नागरिक से ठगी का मामला: निघासन पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
  • सोने की ईंट का झांसा देकर ठगी, नेपाली मुद्रा और बाइक बरामद

Lakhimpur Kheri : निघासन क्षेत्र में नकली सोने की ईंट दिखाकर लाखों रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली सोने की ईंट का टुकड़ा, एक मोटरसाइकिल और बड़ी मात्रा में नेपाली मुद्रा बरामद की है। इस कार्रवाई के बाद सीमा क्षेत्र में सक्रिय ठग गिरोहों पर पुलिस की निगरानी और तेज हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेपाल के जिला कंचनपुर अंतर्गत वेदकोट नगर पालिका वार्ड नंबर-1 निवासी यज्ञराज ऐर के व्हाट्सऐप नंबर पर कुछ दिन पूर्व एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लखीमपुर खीरी जिले के सिंगहा गांव निवासी जैनुद्दीन पुत्र वसीर अली बताया और पुराने मकान की खुदाई के दौरान सोने की ईंट मिलने का दावा किया। उसने आधी ईंट बेचने के बदले 20 लाख नेपाली रुपये की मांग रखी।

सौदा तय कराने के लिए जैनुद्दीन ने यज्ञराज को निघासन–पलिया मार्ग पर खैरहनी गांव के पास स्थित बालाजी मंदिर पर बुलाया। 19 दिसंबर की शाम करीब चार बजे यज्ञराज अपनी होने वाली पत्नी संगीता के साथ मौके पर पहुंचे, जहां जैनुद्दीन अपने साथी रिजवान पुत्र अग्गा खां निवासी पठाननपुरवा, थाना पढ़ुआ के साथ मौजूद मिला।

आरोप है कि दोनों आरोपियों ने आधी सोने की ईंट दिखाकर उसे पूरी तरह असली बताया और जल्द सौदा करने का दबाव बनाया। जब यज्ञराज ने कीमत कम करने की बात कही तो आरोपी रिजवान ने धमकी देकर भय का माहौल बना दिया। डर के चलते पीड़ित ने अपने पास मौजूद 1 लाख 25 हजार नेपाली रुपये आरोपियों को दे दिए। रुपये मिलते ही दोनों मौके से फरार हो गए।

इसके बाद यज्ञराज ने पलिया में कथित सोने की ईंट की जांच कराई, जहां वह पीतल की निकली। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने निघासन कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाल महेशचंद्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा संख्या 0372/2025 संबंधित धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। क्षेत्राधिकारी निघासन के पर्यवेक्षण में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिरजापुरवा जाने वाले रास्ते पर नहर की पुलिया के पास से दोनों आरोपियों जैनुद्दीन और रिजवान को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त जैनुद्दीन के पास से 88 हजार नेपाली रुपये और रिजवान के पास से 37 हजार नेपाली रुपये बरामद किए गए। इसके अलावा एक डिस्कवर मोटरसाइकिल (संख्या यूपी 31 एक्स 3096) और 322 ग्राम वजन की पीली धातु से बनी नकली सोने की ईंट का टुकड़ा भी जब्त किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह गिरोह पूर्व में भी इसी तरह की ठगी की घटनाओं में शामिल तो नहीं रहा है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि लालच में आकर ऐसे संदिग्ध सौदों से बचें, विशेषकर सीमा क्षेत्र में सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें