
Bankeganj, Lakhimpur Kheri : थाना मैलानी क्षेत्र के अंतर्गत बांकेगंज-कुकरा मार्ग पर रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान ग्राम खंजनपुर निवासी अजय पाल यादव के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रविवार शाम करीब 6:00 बजे की है। अजय पाल यादव अपनी बाइक से कुकरा-बांकेगंज मार्ग होकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह लोहियापुल से कुछ दूरी पर पहुँचे, सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
हादसा इतना भीषण था कि अजय पाल की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की सूचना पर तत्काल पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुँची। घायल को आनन-फानन में बांकेगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अजय पाल यादव की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सीएचसी पहुँचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मैलानी पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।










