Lakhimpur Kheri : बाघ का आतंक, गौरक्षा दल ने वन विभाग से की सर्च ऑपरेशन की मांग

  • ग्रामीणों में दहशत, गौरक्षा दल ने दी वन विभाग को सूचना

Lakhimpur Kheri : पलिया तहसील क्षेत्र के ग्राम बसंतापुर कलां में सोमवार देर रात बाघ ने एक गौवंश पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हमले के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आवाज सुनकर जब मौके पर पहुंचकर देखा तो खेत में खून से लथपथ मृत गौवंश पड़ा था।

जानकारी के अनुसार, देर रात खेतों के पास बाघ घात लगाए बैठा था। जैसे ही गौवंश पास पहुंचा, उस पर झपट्टा मार दिया। हमले में गौवंश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुबह होते ही यह खबर पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों में बाघ की मौजूदगी को लेकर भारी भय और आक्रोश देखने को मिला।

सूचना मिलते ही गौरक्षा दल टीम पलिया मौके पर पहुंची। टीम के प्रमुख गौरक्षक चिंटू पूरी ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी और गांव के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बाघ के आने-जाने के निशान दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने प्रशासन से गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने और बाघ पकड़ने के प्रयास तेज करने की मांग की है।

गौरतलब है कि पलिया तहसील क्षेत्र दुधवा नेशनल पार्क से सटा हुआ इलाका है, जहां आए दिन बाघ और तेंदुए के हमलों की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग गांव में पिंजरा लगवाए और निगरानी बढ़ाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें