लखीमपुर खीरी : गेहूं काट रहे युवक पर बाघ ने किया हमला

धौरहरा खीरी। उत्तर खीरी वन प्रभाग की धौरहरा रेंज के गांव में गेहूं की कटाई करने गए युवक पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया । शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों के पहुंचने पर बाघ युवक को छोड़कर भाग गया । ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां युवक की हालत स्थिर बनी हुई है ।शुक्रवार की दोपहर बाद धौरहरा रेंज के कैराती पुरवा गांव निवासी मनोज कुमार यादव (20) पुत्र कमला यादव गेहूं की फसल को काट रहा था ।

ग्रामीणों के अनुसार उसी समय गेहूं की फसल में से निकले बाघ ने मनोज पर हमला कर दिया। मनोज कुछ समझ पाता उससे पहले ही बाघ ने उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मनोज की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद अन्य ग्रामीणों के एकत्र हो जाने पर बाघ मनोज को छोड़कर भाग गया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। 
रेंजर धौरहरा गजेन्द्र सिंह ने बताया कि वह जंगली इलाका है लोग समूह बनाकर खेतों की तरफ जाए टीम को मौके पर भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें