लखीमपुर खीरी : ई- संजीवनी के माध्यम से गांव-गांव तक लोगों को मिलेगी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

प्रशिक्षण के दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ को बताए गए उनके कार्य एवं दायित्व

लखीमपुर खीरी।  ई-संजीवनी पोर्टल के जरिए गांव-गांव तक बेहतर और उच्च स्तरीय चिकित्सा पहुंचाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है। इसके लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत सीएचसी व पीएचसी प्रभारियों सहित नवीन सीएचओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने की। इस दौरान उन्होंने सभी नवीन सीएचओ को बधाई देते हुए कहा कि यह एक नौकरी नहीं बल्कि आप सभी को समाज सेवा करने का एक मौका मिला है। जिसे आप पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाए।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बीसी पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गांव-गांव तक स्थापित किए गए हैं। इन्हीं के माध्यम से अब ई-संजीवनी पोर्टल और एनसीडी पोर्टल के माध्यम से न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रखी जाएगी बल्कि उनके बेहतर और उच्च स्तरीय चिकित्सा की भी व्यवस्था की जाएगी। पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन चिकित्सक परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसी के साथ सीएचओ के कार्य दायित्व और 15 इंडिकेटर की विस्तृत जानकारी उन्हें दी गई है। साप्ताहिक मासिक रिपोर्टिंग, आभा आईडी क्रिएशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि एक कदम सुरक्षित मातृत्व अभियान को भी और अधिक गति मिल सकेगी। यह सभी सीएचओ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आने वाली गर्भवती माताओं और बच्चों का नियमित टीकाकरण कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को भी इकट्ठा करेंगे। 

डीपीएम अनिल यादव ने बताया कि जन आरोग्य समिति अब एएनएम के स्थान पर सीएचओ व ग्राम प्रधान के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित होगी। इसी के साथ सभी चीजों को वित्तीय दिशा निर्देश और उनके परफारमेंस बेस्ड इंसेंटिव के बारे में भी बताया गया है।

रीजनल मैनेजर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि एक जून से एनसीडी अभियान चलाया जाएगा और यह अभियान 30 जून तक चलेगा। उसकी तैयारी के बारे में सभी को बताया गया है इस अभियान के अंतर्गत फैमिली फ़ोल्डर और सीबेक फार्म भरे जाएंगे। जिसकी जानकारी भी प्रशिक्षण में दी गई है। इस दौरान टाटा ट्रस्ट के प्रतिनिधि अब्दुल कादिर सहित एनसीडी सेल से एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. राकेश गुप्ता, फाइनेंस कम लॉजिस्टिक विजय वर्मा व डीएमएचसी लल्ला सिंह आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें