लखीमपुर खीरी : किसान की आंखों के सामने तीन चोर बाइक लेकर फरार

लखीमपुर खीरी : किसान की आंखों के सामने तीन चोर बाइक लेकर फरार थाना मोहम्मदी क्षेत्र के पालचक गांव में एक किसान के साथ सरेराह चोरी की वारदात हो गई। किसान रोज़ की तरह खेत में घास काटने गया था। उसने अपनी बाइक सड़क किनारे लॉक कर खड़ी की थी। कुछ ही देर बाद उसे मोटरसाइकिल स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। जब वह दौड़कर मौके पर पहुँचा तो देखा कि तीन युवक उसकी बाइक लेकर मोहम्मदी की ओर फरार हो चुके हैं। पीड़ित ने कोतवाली मोहम्मदी पहुँचकर प्राथमिकी दर्ज करने की माँग की है।

ग्राम पालचक निवासी शेनु पुत्र नेतालाल ने बताया कि वह सुबह करीब 8:30 बजे अपनी एचएफ डीलक्स बाइक नंबर UP31BC4385 से खेतों की ओर गया था। बाइक को रोड किनारे लॉक करके वह खेत में घास काटने लगा। तभी कुछ देर बाद उसे बाइक स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। वह दौड़कर रोड पर पहुँचा तो देखा कि तीन युवक उसकी बाइक पर सवार होकर तेजी से मोहम्मदी की ओर भाग रहे हैं।

पीड़ित ने बताया कि वह तत्काल कोतवाली मोहम्मदी पहुँचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने बताया कि चोरों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन घटनास्थल पर कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें भागते देखा है। संभावना जताई जा रही है कि चोर किसी गैंग से जुड़े हो सकते हैं, जो खेतों के आसपास खड़ी बाइकों को निशाना बना रहे हैं।
पुलिस ने पीड़ित का प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जाँच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल