
लखीमपुर खीरी। गोला क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल बना दिया है। 30 अप्रैल 2025 और 1 मई 2025 की रात को अज्ञात चोरों ने राजाराम और उनके रिश्तेदार मिंटू लाल के घरों में घुसकर लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। घटना के अनुसार, चोरों ने घर में रखा तमाम कीमती सामान चोरी कर लिया।
पहला मामला
राजाराम पुत्र कढिले निवासी मुस्तफाबाद, अलीगंज थाना गोला ने बताया कि 1 मई 2025 की रात लगभग 1:30 बजे, जब वे और उनके परिवारजन सो रहे थे, तब 3 से 4 अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर सोने-चांदी के गहनों सहित 30,000 रुपए नकद और एक स्मार्टफोन चोरी कर लिया। चोरी गए सामान में मांग टीका, छाला, अंगूठियां, पेंडल माला, बाली, करधनी, जेवली, हथफूल, बिझिया, पायल और चैन जैसी बहुमूल्य वस्तुएं शामिल थीं।
दूसरा मामला
उसी रात, राजाराम के भतीजे मिंटू लाल के घर से भी चोरों ने हाथ साफ किया। मिंटू लाल के घर से सोने-चांदी के गहनों और 40,000 रुपए नकद के अलावा एक सैमसंग मोबाइल चुरा लिया। मिंटू का कहना है कि वह और उनका परिवार भी सो रहे थे, जब चोरों ने यह वारदात की।
घटना के बाद से राजाराम और उनके परिवार में भय का माहौल है। पीड़ितों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और मामले की कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।