जानवर चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला
तिकुनिया-खीरी। कोतवाली के ग्राम दुमेड़ा निवासी एक युवक को जानवर चराते समय बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी।
शनिवार की दोपहर करीब बारह बजे ग्राम मझरा पूरब के दुमेड़ा निवासी महेश (28) पुत्र दुजई जंगल किनारे जानवरों को चला रहा था। जानवर चराते-चराते ग्राम नानक पुर की सीमा में पहुंच गया था। ग्राम दुमेड़ा व नानक पुर गांव आपस में सटे हुए हैं। जानवर चराने के दौरान अचानक बाघ ने महेश पर हमला बोल दिया और जंगल के अन्दर खींच कर ले गया। आसपास और लोग भी अपने अपने जानवर चरा रहे थे लोगों ने हल्ला मचाया। जब तक भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए और अंदर तक युवक की तलाश करने गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से इलाके में दहशत बढ़ गई है। परिवारिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पहले भी बाघ के हमले से करीब एक दर्जन लोग मौत के शिकार हो चुके हैं।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन दरोगा हरिलाल ने बताया कि दुमेड़ा गांव निवासी महेश गांव से ही सटे नानकपुर गांव के जंगल किनारे जानवरों को चरा रहा था। अचानक बाघ ने हमला बोल दिया और उसको खींचकर जंगल के पांच सो मीटर अंदर ले गया। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। शेष कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों को जंगल के किनारे न जाने को कहा गया है।