लखीमपुर खीरी : तेज आंधी से चीनी मिल की छत उड़ी, करोड़ों का नुक़सान

अमीरनगर खीरी। क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर को तेज आंधी व बरसात से जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बरसात से गन्ने की फसल को तो फायदा हुआ किन्तु तेज आंधी से आम की फसले तबाह हो गई वहीं विद्युत व्यवस्था चरमराने के साथ ही सैकड़ों विशालकाय पेड़ धराशाई हो गए। तेज आंधी से तमाम गरीबों की पड़ी झोपड़ी व टीन शेड हवा में उड़ गए।इस कुदरती मार से इंसानों के अलावा पशु -पक्षी भी चपेट में आ गए । उधर क्षेत्र में संचालित बलरामपुर ग्रुप की कुंभी चीनी मिल के उप महाप्रबंधक एसके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंभी चीनी मिल में तेज आंधी से काफी क्षति हुई है। चीनी मिल के व्यायलिंग हाउस एवं मिल हाउस में भी छत को नुकसान हुआ है इसके अलावा मिल परिसर में आधा दर्जन से अधिक पेड़ उखड़ गए। चीनी मिल में दोपहर आई आंधी से भारी नुकसान हुआ है। चीनी मिल प्रबंधन की माने तो करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें