
Lakhimpur Kheri : के ब्लॉक नकहा के ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले चल रहा शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन भी नकहा ब्लॉक मुख्यालय पर जारी रहा। आंदोलनकारियों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह के माध्यम से अपनी मांगों के प्रति दृढ़ता और असंतोष प्रकट किया।
समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीण विकास से जुड़े कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि शासन द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों से लगातार लिए जा रहे गैर विभागीय कार्य तथा अनिवार्य ऑनलाइन उपस्थिति की बाध्यता जमीनी हालात के अनुकूल नहीं है। उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या, संसाधनों की कमी और लगातार बढ़ते अतिरिक्त कार्यों के चलते योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए विभागीय दायित्वों के अनुरूप कार्यभार पुनर्निर्धारित किया जाना आवश्यक है।
आंदोलनकारियों का यह भी कहना था कि पंचायत स्तर पर शासन की सभी योजनाओं को पारदर्शी ढंग से संचालित करने में सचिवों की भूमिका अहम है। ऐसे में गैर विभागीय कार्यों का बोझ बढ़ाना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, सत्याग्रह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से अनवरत जारी रहेगा।
सत्याग्रह स्थल पर उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि वे शासन और प्रशासन के प्रति पूर्ण सम्मान रखते हैं, इसलिए संघर्ष का मार्ग भी पूर्णत: शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक अपनाया गया है।
आंदोलन में आज प्रमुख रूप से प्रिया वर्मा, सीमा मिश्रा, शशि शेखर मिश्रा, आशुतोष वर्मा, सोनू वर्मा, पूजा वर्मा, मनीष सिंह, सुधीर कुमार, सतवीर राणा, सर्वेश कुमार, अंजलि भास्कर, राहुल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की ओर से जताया गया कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगे की रणनीति चरणबद्ध तरीके से तय की जाएगी, जिसके लिए सभी ब्लॉक के अधिकारी पूरी तरह एकजुट हैं।














