लखीमपुर खीरी : बांकेगंज में सड़क हादसे में बुझ गये दो घरों के चिराग

शादी समारोह से वापस आ रहे थे दोनों युवक, हादसे से कस्बे का माहौल हुआ ग़मगीन

गोला गोकर्ण नाथ खीरी : मामला तहसील गोला गोकरण नाथ के बांकेगंज का है जहां से दो युवक बुधवार को एक शादी समारोह में पूरनपुर गए हुए थे । पूरनपुर से वापस वापस आते समय खुटार-पीलीभीत मार्ग पर युवकों की बाइक की एक ट्रक से टक्कर हो गयी , जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी रात्रि में जब परिवार को हुई तो परिवार मेें कोहराम मच गया । मौके पर पहुँची थाना खुटार पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल शाहजहांपुर भिजवा दिया है । 
 मृतक के भाई के मुताबिक कस्बे के  महारजनगर से घनश्याम की शादी पूरनपुर के शेरपुर में गयी हुई थी , जिसमें पंकज शर्मा  (33) व रवि (26) दोनों युवक गये हुए थे । विवाह में पंकज अपनी बाइक से गया हुआ था जबकि, रवि विवाह में गयी हुई एक वैन से गया था । रात्रि में विवाह से लौटते समय  रवि और पंकज साथ ही में बाइक से आ रहे थे कि रात्रि करीब 11 बजे लोंहगापुर गाँव निकट गुरूद्वारे के पास में बाइक और ट्रक में टक्कर हो गयी , जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी। 
  घटना के बाद किसी राहगीर द्वारा पंकज के पास मौजूद डायरी से बांकेगंज के रहने वाले शाश्वत मिश्रा का नम्बर निकालकर उनको घटना की जानकारी दी । जिसके बाद शाश्वत मिश्रा ने युवक के परिवारजनों को सूचना दी । घटना की सूचना मिलते ही परिवारों में शोक की लहर दौड़ गयी । रात्रि में ही परिवार के सभी लोग घटनास्थल की ओर रवाना हो गये । थाना खुटार की पुलिस ने शवों  का पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम हेतु शाहजहांपुर अस्पताल भेज दिया है । 
बता दें कि मृतक रवि का 3 माह पहले ही विवाह हुआ था और वह अपने घर का इकलौता चिराग था । रवि के पिता छोटेलाल भारतीय  स्टेट बैंक बांकेगंज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे जिनकी नौकरी के दौरान ही मृत्यु हो गयी थी। वही पंकज के दो बच्चे हैं और वह बांकेगंज स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था । पंकज का परिवार भी मजदूरी कर अपना जीवनयापन करता है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें