लखीमपुर खीरी। इस्लाम धर्म में आख़िरी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश मुबारक के दिन पर इस्लाम के मानने वाले पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश की खुशी में नगर के मुख्य मार्ग पर जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की आमद पर पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम पर तराने गुनगुनाते हुए एक दूसरे को बधाइयाँ दी गई।
कहते हैं पैगंबर मोहम्मद दुनिया पर इस दिन तशरीफ लाए और पूरी दुनिया के लिए रहमतुललिल आलमीन बनकर आए। इस मौके पर गोला नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू शुक्ला, धर्मेंद्र गिरी सहित गोला नगर के अनेक लोगों ने सदर चौराहे पर जुलूस ए मोहम्मदी का इस्तकबाल किया और फूल बरसाए साथ ही देश में अपना अमन रहे और भाईचारा कायम रहे इसकी गोला नगर में मिसाल पेश की गई। पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ जुलूस ए मोहम्मदी में कदम से कदम मिलकर चलता हुआ दिखाई दिया।
अमीर नगर मे जुलूस व लंगरखानी करके मनाया गया बारावफात का पर्व
कस्बे में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अकीकतमंदों के द्वारा जुलूस निकालकर व लंगरखानी करके मिलादुन्नबी को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कस्बे की नूरी जामा मस्जिद व मदरसा जीनत ए मदीना, मदरसा अनवारुल कुरान मोहम्मदपुर से जुलूस ए मोहम्मदी निकल गया। जिसमें सैकड़ो की तादाद में अकीकतमन्दों ने हिस्सा लिया।नारे ए तकबीर अल्लाह हू अकबर, सरकार की आमद मरहबा की सदा ए बुलंद करते हुए जुलूस ए मोहम्मदी कस्बे की मुख्य बाजार से होते हुए गांव की गलियों में घूमते हुए इमाम चौक पर पहुंचकर जुलूस-ए मोहम्मदी के समापन से पहले हाफिज जकील खान ने हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में खिताब किया। नूरी जामा मस्जिद के पेश इमाम खालिद ऱजा ने सलातो सलाम पढ़ के जुलूस का समापन किया।
पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तादी के साथ जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहा।उधर क्षेत्र के छतरी गांव में तीन दिवसी उर्स ए काजमी में काजिम अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का कुल शरीफ बड़े धूमधाम से मनाया गया। दरगाह के सज्जादानशीन सूफी जावेद मिया उर्फ बब्बू मियां ने बताया काजिम अली शाह रहमतुल्लाह अलैह 53वां उर्स का समापन कुल शरीफ के साथ किया गया जिसमें हजारों की संख्या में काजिम अली शाह के मुरिदीन व अकीकतमंदों ने हिस्सा लिया। कुल शरीफ में हजारों की संख्या में मौजूद अकीकतमंदों ने फातिहा पढ़ा, चादरपोशी की मन्नतें मुरादें मांगी और मुल्क के लिए अमन और तरक्की की दुआ मांगी।
मितौली मे भी दिखी गंगा-जमुनी तहजीब
कस्बे में गुरुवार को सुबह नूरी जामा मस्जिद से जुलूस ए मोहम्मदी का शुरुआत की गई। जिसमें मदरसों के बच्चो व मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। जुलूस नूरी जामा मस्जिद से होते हुए अस्पताल रोड, लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग होते हुए इस्लामनगर मोहल्ला पहुँचा। उसके बाद वहां से जुलूस लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग होते हुए जामा मस्जिद पहुँचा। वहाँ से जुलूस नूरी जामा मस्जिद वापस पहुँच कर सम्पन्न हुआ।
जुलूस के दौरान लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और जुलूस में लोग या रसूलल्लाह, सरकार की आमद मरहबा, नारे तकबीर, अल्लाहु अकबर के नारे भी लगाते रहे। जुलूस में जगह-जगह लोगों ने एक दूसरे को बिस्किट, पानी व मिठाई भी बांटी। जुलूस में गंगा-जमुनी तहजीब भी देखने को मिली। बच्चे इस्लामी झंडे के साथ तिरंगा झंडा भी लहराते नजर आए। अंत में जुलूस का नूरी जामा मस्जिद पहुंचकर समापन हुआ। और लोगो ने देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी और सलाम पढ़ा गया।