लखीमपुर खीरी बीते 23 नवंबर को पलिया देहात के ग्राम कृष्णा नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई थी,पीड़ित परिजनों ने पलिया कोतवाली से लेकर एसपी खीरी तक न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था पीड़ित परिजनों ने अब पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात कर अपना दुखड़ा सुनाया है और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है, पीड़ित ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक ने तत्काल एसपी लखीमपुर खीरी को फोन करके जानकारी ली और तीन दिनों में कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।
आपको बता दे कि पूरा मामला जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया नगर का है मृतका के भाई पवन कुमार गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि 22 वर्ष पूर्व बहन प्रीती गुप्ता की शादी पलिया नगर के मोहल्ला कृष्णानगर निवासी गोविन्द गुप्ता पुत्र सरजू प्रसाद गुप्ता के साथ हुई थी कुछ वर्ष तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन उसके बाद से गोविन्द गुप्ता व उसके भाई दीप गुप्ता पुत्र सरजू प्रसाद गुप्ता बहन को आये दिन प्रताड़ित करने लगे।
परिजनों का आरोप है कि गोविन्द गुप्ता का किसी अन्य महिला के साथ अवैध सम्बन्ध थे जिसका बहन विरोध करती थी इसी वजह से बीते लगभग 1 सप्ताह पूर्व 16 नवम्बर को बहन के साथ मारपीट की गई थी इसी पर प्रार्थी के भाई संजय गुप्ता के पास बहन प्रीती गुप्ता का फोन आया कि मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है और यह लोग मुझको जान से मार देंगे, संजय गुप्ता ने डायल-112 को फोन करके मदद ली 2 पुलिस वाले आये उन्होंने मामला जानबूझकर शांत कराया।
लेकिन दिनांक 23 नवम्बर 2023 की रात को उक्त लोगों ने बहन को फिर प्रताड़ित किया और जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया जिसे दिखावे मात्र के लिए पलिया स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान बहन प्रीती गुप्ता की मौत हो गई। जब प्रार्थी को इसकी सूचना मिली तो वह अपने परिवार के साथ सी०एच०सी० पलिया पहुंचा जहां उक्त लोगों ने प्रार्थी के साथ गाली-गलौच किया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर प्रार्थी के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
उसके बाद प्रार्थी ने हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास फोन किया पुलिस आयी और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र पलिया कोतवाली में दिनांक-25.11.2023 को दिया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे निराश होकर प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया को दिनांक-05.12.2023 को दिया ।
परन्तु यहां भी कोई कार्यवाही नहीं की गई,थक हारकर परिजनों ने एसपी खीरी से न्याय की गुहार लगाई बावजूद उसके भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तब मृतका के परिजन लखनऊ पहुंचकर पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात की और अपनी आप बीती सुनाई तथा प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X