लखीमपुर खीरी : फरियादियों के शिकायती प्रार्थना विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किए गए।

लखीमपुर खीरी/मितौली खीरी। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मुख्यालय सभागार में उपजिला अधिकारी मितौली विनीत कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार मितौली प्रीति सिंह एवं विकासखंड मितौली सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा नायब तहसीलदार मितौली द्वारा आए हुए फरियादियों के शिकायती प्रार्थना पत्र की गहनता से जांच कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग से संबंधित सात प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से संबंधित सात प्रार्थना पत्र विकास विभाग से संबंधित दो प्रार्थना पत्र आपूर्ति विभाग से संबंधित तीन प्रार्थना पत्र बिजली विभाग से संबंधित तीन प्रार्थना पत्र गन्ना विभाग से संबंधित एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ । कुल 26 शिकायती प्रार्थना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए। राजस्व विभाग से संबंधित तीन प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस मे आए हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों को उप जिलाधिकारी मितौली द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के लिए प्रेषित किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मितौली तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा मितौली उप निबंधक कार्यालय में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों को हटाए जाने की मांग की गई प्राइवेट कर्मचारियो द्वारा आए दिन जनता के शोषण किए जाने की शिकायतें विद्यमान हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सचिव राजस्व परिषद के निर्देशों का हवाला देते हुए प्राइवेट कर्मचारियों को उप निबंधक कार्यालय से तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें