Lakhimpur Kheri : बाघ के हमले से दहशत, खेत में काम कर रही महिला को खींच ले गया बाघ

Lakhimpur-Kheri : थाना तिकुनियां क्षेत्र के बेलरायां कस्बे में तब हड़कंप मच गया, जब ग्राम सभा भेड़ौरी के महाराज नगर के पास गन्ने के खेत में काम कर रही एक महिला को बाघ ने हमला कर अंदर खींच लिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम महिला की तलाश में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऊषा देवी (35) पत्नी पवन कुमार और गूंधनी देवी पत्नी छैलबिहारी गन्ने के खेत में अगेड़ी काट रही थीं। इसी दौरान गन्ने में छिपे बैठे बाघ ने अचानक झपट्टा मारकर ऊषा देवी को पकड़ लिया और उसे खेत के अंदर खींच ले गया। यह देख गूंधनी देवी बदहवास हालत में वहां से भागीं और पास में ईंट की पथाई कर रहे पथेरों तक पहुंचीं, जहां वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गन्ने के खेतों में महिला की तलाश शुरू कर दी। काफी देर तक खोजबीन के बावजूद देर शाम तक ऊषा देवी का कोई सुराग नहीं लग सका।

सूचना पर रेंजर भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से गन्ने के खेतों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वन विभाग ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और ग्रामीणों से अकेले खेतों की ओर न जाने की अपील की है। घटना के बाद से बेलरायां और आसपास के गांवों में भय का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें