
- मंदिर में मूर्ति खंडन से फैला था तनाव, गोला पुलिस ने आरोपी को दबोचा
- शराब के नशे में दुर्गा प्रतिमा तोड़ने वाला गिरफ्तार, गांव में लौटी शांति
लखीमपुर खीरी। जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बहारगंज गांव में दुर्गा माता की प्रतिमा खंडित किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। घटना में शामिल आरोपी अशोक कुमार गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। शराब के नशे में धुत आरोपी ने मंदिर में घुसकर मूर्ति खंडित की थी, जिससे गांव में भारी तनाव फैल गया था।
घटना 28 अप्रैल की रात की है, जब ग्रामीणों ने मंदिर में प्रतिमा को खंडित पाया। सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना गोला पुलिस ने तत्काल अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में गठित विशेष टीम ने सघन छानबीन के बाद आरोपी अशोक कुमार गौतम पुत्र मूलचंद्र उर्फ मुल्लू, निवासी बहारगंज को चिन्हित किया। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और नशे का आदी बताया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना की रात अशोक ने शराब पी रखी थी और नशे की हालत में मंदिर में जाकर मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने लगातार दबिशें दीं और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई के चलते क्षेत्र में शांति बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने गांव में भ्रमण कर लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।
इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका
इस प्रकरण के अनावरण में निरीक्षक रविन्द्र कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य, राजीव कुमार शुक्ला, कांस्टेबल ओम असीम यादव, वीरेन्द्र कुमार, भरत कुमार और शिवचन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने साफ किया है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।