
लखीमपुर खीरी : सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैधरी में सोमवार सुबह एक युवक की नृशंस हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव गहरा गया। घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा उन्होंने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंच गए, जिससे माहौल संवेदनशील हो गया। प्रशासन ने विधायक योगेश वर्मा, एसडीएम सदर और ग्राम प्रधान की मध्यस्थता से हालात पर काबू पाया।
क्या था मामला
मृतक के बड़े भाई निहाल पुत्र महेश द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उसका छोटा भाई नितिन 2 अगस्त की सुबह टहलने निकला था। इसी दौरान उल्ल नदी पुल के पास किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी पर विपक्षी वसीम, कलीम पुत्रगण अजीज और असलम पुत्र कलीम, निवासी बालूडीहा, बाँका, लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और नितिन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे निहाल और अमित को भी पीटा गया। हमले में नितिन की गर्दन पर बांका मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर, ओयल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
आपराधिक गतिविधियों का अड्डा बनी अवैध बस्ती
स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि सैधरी पुल के पास बसी अवैध बस्ती आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का अड्डा बन चुकी है। यहां अक्सर झगड़े, छेड़खानी और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। इसी बस्ती से जुड़े लोगों पर अब हत्या का भी आरोप लगा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी।
ज्ञापन सौंपा, मांगें न मानी गईं तो आंदोलन की चेतावनी
घटना के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल और हिंदू समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने एसडीएम सदर को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोपियों पर सख्त कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने, स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना और अवैध बस्ती को हटाने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन होगा।
चारों आरोपी गिरफ्तार, एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज
पुलिस ने वसीम, कलीम, अजीज और असलम को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ हत्या और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि विवेचना को प्राथमिकता दी जा रही है और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
विधायक का आश्वासन, तभी हुआ अंतिम संस्कार
परिजनों ने न्याय की मांग पूरी होने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। मौके पर पहुंचे विधायक योगेश वर्मा ने पीड़ित परिवार से संवाद किया और न्याय का भरोसा दिलाया। इसके बाद ही परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए सहमति दी।
दो दिन में हटेगी अवैध बस्ती: विधायक
विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि सैधरी पुल के पास बसी अवैध बस्ती आपराधिक गतिविधियों का गढ़ बन चुकी है। उन्होंने दो दिन के भीतर प्रशासन द्वारा बस्ती को हटाने की कार्रवाई शुरू किए जाने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें : बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप
गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार