लखीमपुर खीरी : तहसीलदार ने ग्राम चौपाल में शिकायतों का किया निस्तारण

मोहम्मदी खीरी।लखीमपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर हर ब्लॉक में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की शिकायतो का तुरंत निस्तारण भी किया गया। मोहम्मदी विकास खंड के बलमिया बड़खर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया,जिसमे मोहम्मदी तहसीलदार सुशील सिंह ने पहुँचकर ग्रामीणों की शिकायतो को सुना जिसमे कुल 7 शिकायत प्राप्त हुई,6 शिकायत का मौके पर निस्तारण करा दिया गया । 3 शिकायत विकास विभाग,2 शिकायत समाज कल्याण विभाग से पेंशन संबंधित,2 शिकायत राजस्व विभाग से संबंधित थे।ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा नामित पर्यवेक्षक अधिकारी तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, प्रधानाध्यापक,कोटेदार,बीट कॉन्स्टेबल उपस्थित आदि उपस्थित रहे।
जंगबहादुरगंज मे ग्राम पंचायतों में सुनी गई शिकायते
डीएम के निर्देश पर जिले की हर ब्लॉक से न्याय पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान ने ग्रामीणों की शिकायतो को सुनकर शिकायतो का निस्तारण किया गया। पसगवां विकास खण्ड के न्याय पंचायत मोहद्दीनपुर के ग्राम उकरमुहा में ग्राम विकास अधिकारी शौरभ चौधरी व ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की शिकायतो का निस्तारण किया।उकरमुहा में कुल 9 शिकायते आयी जिसमे पांच शिकायतो का तुरन्त निस्तारण कराया गया। शौरभ चौधरी ने बताया कि ग्राम चौपाल में 9 शिकायत आयी थी जिनमे पांच शिकायत राजस्व विभाग की थी व शेष चार शिकायत ग्राम विकास की थी। जिसमे चार ग्राम विकास व एक राजस्व की शिकायत का निस्तारण करा दिया गया चार शिकायत शिकायत बाकी है उनका भी निस्तारण कराया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें