लखीमपुर खीरी: धौरहरा में किशोर और विवाहित महिला ने फांसी लगाकर दी जान, क्षेत्र में शोक की लहर

लखीमपुर खीरी, ईसानगर। जनपद लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र से आत्महत्या की दो दर्दनाक घटनाएँ सामने आई हैं। अलग-अलग मामलों में एक किशोर और एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दोनों ही घटनाओं ने क्षेत्र में गहरा दुख और सनसनी फैला दी है।

शराब की लत में डूबे किशोर ने लगाया फांसी का फंदा
धौरहरा कस्बे के आदर्श नगर मोहल्ले में रहने वाले 16 वर्षीय शिवम तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार शिवम शराब का आदी था और इसी लत ने उसे मानसिक रूप से परेशान कर रखा था। इसी कारणवश उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजनों ने किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है। धौरहरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर पहलु पर ध्यान दिया जा रहा है।

पति की बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला ने भी तोड़ा दम
एक अन्य मामले में ग्राम पंचायत बबुरी की रहने वाली 28 वर्षीय जय देवी पत्नी रामू चौहान ने गांव के बाहर एक पेड़ पर साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। महिला के शव के पास उसकी चप्पल, पॉलिथीन बैग, मोबाइल फोन और कुछ पेंशन से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि महिला आर्थिक तंगी और पति की बीमारी से मानसिक रूप से काफी परेशान थी। महिला का पति कैंसर से पीड़ित है और उसके परिवार पर इलाज का भारी बोझ था। बरामद दस्तावेजों से यह भी संकेत मिला है कि महिला पेंशन से संबंधित किसी काम से बाहर गई थी। पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।

सवालों में घिरा समाज — आत्महत्या के बढ़ते मामले दे रहे चेतावनी
धौरहरा क्षेत्र में एक साथ लोगों द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर ने स्थानीय समाज को झकझोर दिया है। किशोर का नशे की लत में डूबना और महिला का आर्थिक दबाव व पारिवारिक बीमारी के कारण आत्महत्या करना — ये दोनों घटनाएँ सामाजिक और पारिवारिक तंत्र की कमजोर होती स्थिति को उजागर करती हैं।

पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है और घटना के पीछे के सभी कारणों को गहराई से तलाशने में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर