
Lakhimpur Kheri,निघासन: तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरोठा में रविवार को हड़कंप मच गया, जब घर से चारा लेने निकला एक किशोर रपटा पुल पर फिसलकर पानी के तेज बहाव में जा गिरा। मौके पर मौजूद गांव के ही सरोज, सुमित, उत्तम और अय्यूब ने हिम्मत दिखाते हुए जान जोखिम में डालकर उसे बाहर निकाला। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ग्राम पंचायत बरोठा निवासी अंकित भार्गव 16 पुत्र प्रहलाद भार्गव रविवार सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने घर से निकला था। गांव के पास बने रपटा पुल को पार करते समय उसका पैर अचानक फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में जा गिरा। हादसा देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़ पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद अंकित को बाहर निकालने में सफल रहे।
ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल किशोर को लेकर निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सीएचसी निघासन के डॉ. मुनेश कुमार ने बताया कि किशोर को गंभीर हालत में लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन भी सक्रिय हो गया। उप जिलाधिकारी राजीव निगम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से रपटा पुल पर रस्सा लगवाया जा रहा है, ताकि लोग सावधानीपूर्वक ही पुल पार कर सकें। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि जरूरत पड़ने पर ही पुल पार करें और रस्से को पकड़कर सतर्कता से निकलें, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके।
गांव में दिनभर इस हादसे की चर्चा रही। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि पुल पर स्थायी सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
खबर लिखे जाने तक किशोर की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग
अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया