Lakhimpur Kheri : खनन डंपर हादसे में घायल शिक्षक की मौत; रात में अवैध डंपरों की रफ्तार पर गरजा जनाक्रोश

Mohammadi, Lakhimpur Kheri : राष्ट्रीय राजमार्ग 730-ए पर भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षक राम-लखन 53 वर्ष की बीती रात बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मृतक के घर कोहराम मच गया।

राम-लखन राधा कृष्णा इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। परिवार में पत्नी सरोजनी देवी, पुत्र सुरेंद्र कुमार वर्मा 22 और पुत्री गायत्री देवी 23 का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक की सामाजिक छवि अत्यंत सम्मानजनक थी और उनकी असामयिक मौत से क्षेत्र में गहरा दुःख व्याप्त है।

कैसे हुआ भयावह हादसा

मंगलवार रात करीब आठ बजे बहादुर नगर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार और खनन कार्य में संचालित डंपर UP30 AT 3039 ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो UP84 N 6441 और मोटरसाइकिल UP31 AX 2688 में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार राम-लखन तथा बोलेरो में सवार रुखसाद, शरीफ और मगनून (सभी निवासी शाहजहांपुर) गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी मोहम्मदी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया था, जहां से बाद में शिक्षक राम-लखन को बरेली ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

अस्पताल रजिस्टर पर सवाल

हादसे के बाद चिकित्सा प्रक्रिया पर भी सवाल उठे। पुलिस के अनुसार चार घायलों को सीएचसी से रेफर किया गया था, लेकिन अस्पताल रजिस्टर में सिर्फ बाइक चालक राम-लखन का नाम दर्ज था।
बोलेरो सवार तीन घायलों को सीधे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जिसने उन्हें थोड़ी देर बाद बिना उचित प्रक्रिया के रेफर कर दिया।

डंपर चालक और कानूनी कार्रवाई

डंपर चालक की पहचान रक्षपाल, पुत्र मंगल सिंह, निवासी नगरा हांसी थाना तिलहर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार चालक नशे की हालत में था। उसे हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया गया और वाहन को कब्जे में ले लिया गया।

स्थानीय आक्रोश और जिम्मेदार विभागों पर सवाल

शिक्षक की दर्दनाक मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। उनका कहना है कि रात के समय खनन और ओवरलोड डंपर तेज रफ्तार में राजमार्ग से दौड़ते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने खनन विभाग, परिवहन विभाग और राजस्व विभाग पर कार्रवाई में कोताही और निगरानी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। लोगों ने दोषी वाहन संचालकों और जिम्मेदार विभागों पर कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र चौरसिया ने बताया कि हादसे में डंपर चालक एवं वाहन के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है।
तहसीलदार अरुण कुमार ने कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए खनन अधिकारी को सूचना देकर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं, नेशनल हाईवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि खनन विभाग से उनका संबंध नहीं है, लेकिन ओवरलोड एवं ओवरहाइट वाहनों पर सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें