लखीमपुर खीरी : हत्या का प्रयास, लूट-गैंगस्टर समेत 17 मुकदमों वाला इनामी बदमाश तालिब का एनकाउंटर

लखीमपुर खीरी। जिले के अपराध जगत में वर्षों से दहशत का दूसरा नाम बने कुख्यात अपराधी तालिब उर्फ आज़म खान का आखिरकार अंत हो गया। फरधान थाना क्षेत्र के गौरिया गांव निवासी तालिब पर हत्या के प्रयास, लूट-डकैती, अवैध हथियार, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 17 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। लंबे समय से फरार चल रहे इस अपराधी पर लखनऊ जोन पुलिस द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

सुल्तानपुर जिले के लंभुआ क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में उसकी मौत को सभी के लिए बड़ी और निर्णायक सफलता माना जा रहा है।

तालिब उर्फ आज़म खान, पुत्र गफ्फार खान, ने लखीमपुर खीरी जिले के फरधान, गोला, मितौली, नीमगांव और सदर कोतवाली क्षेत्रों में अपराध की लंबी श्रृंखला को अंजाम दिया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2018 से लेकर 2025 तक उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट व डकैती, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आयुध अधिनियम के तहत गंभीर मामले दर्ज थे। लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के चलते वह जिले की कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था।

लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा कई बार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए गए, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। इनाम घोषित होने के बाद जिले की पुलिस के साथ-साथ आसपास के जनपदों में भी उसकी तलाश तेज कर दी गई थी। बताया जाता है कि तालिब के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के बाद उसके अवैध नेटवर्क पर भी पुलिस की सख्त नजर थी।

इसी बीच सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दियरा पुल के पास देर रात पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे प्राथमिक उपचार के बाद सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुठभेड़ स्थल से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है। कुख्यात अपराधी तालिब का अंत लखीमपुर खीरी को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी और अहम उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े : PDA पाठशाला में हिंदू vs यादव… सपा जिलाध्यक्ष बोले- ‘हम 90% हैं और 10% ने देश पर कब्जा कर रखा है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें