तिकुनिया-खीरी। स्थानीय सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से मिल बन्द होने की नोटिस क्या लगी इलाके के गन्ना किसानों में हड़कंप मच गया। जिन किसानों के पास गन्ना खड़ा था जैसे तैसे काटकर चीनी मिल में सप्लाई करने के लिए बेलरायां पहुंचने की होड़ लग गई। जिसका नतीजा आम नागरिकों को भी उठाना पड़ा। चीनी मिल यार्ड के बाहर डनलप, ट्रेक्टर ट्रालियों व ट्रकों की लंबी कतार लग गई। हांलाकि मिल प्रशासन स्थिति को काबू करने का प्रयास करता रहा इसके बावजूद भी किसानों के वाहन आपस में टकराने से किसानों में स्थित तनावपूर्ण बनी रही।लालापुर निवासी जगदम्बा के पुत्र मुनेन्द्र गन्ना तुलवाने के लिए मिल गेट में जैसे ही मुड़े कि सिनहोना के एक किसान ने उनके ट्रेक्टर में ट्राली को फंसा दिया जिससे उनका ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गया जिससे स्थिति काफी तनावपूर्ण रही।
इस सम्बंध में मुख्य गन्ना अधिकारी एसके श्रीवास का मानना है कि मिल रुक-रूक कर चल रही है इसलिए जाम की समस्या आ गई वहीं अन्य लोगों का कहना है मिल प्रशासन ने मिल बन्द करने की सोंची समझी रणनीति के चलते गन्ना किसानों की पर्चियां एकदम काट दी जिससे गन्ना किसानों में गन्ना लाने की होड़ लग गईं। लोगों का मानना है कि मामला कुछ भी हो बेलरायां से कड़िया जाने वाले मार्ग पर गन्ना किसानों के वाहनों की लाइन से जाम की समस्या उतपन्न हो गई जिसका जिम्मेदार चीनी मिल प्रशासन है जबकि आपातकाल स्थिति में नेपाल सीमा तक जाने वाला मार्ग एक यही है जो चीनी मिल के कांटा गेट से होकर जाता है। सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल व अन्य लोगों को जाम की समस्या से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।