
Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी के ईसानगर के समर्दा हरि के पास गुरुवार गोविंद शुगर मिल का गन्ना लादकर ले जा रहा ओवरलोड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के वक्त सड़क से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार मिल से निकलने वाले ओवरलोड ट्रक और ट्रालों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों को दावत दे रही है। इसके बावजूद न तो वाहन संचालक सावधानी बरत रहे हैं और न ही जिम्मेदार विभाग कार्रवाई के मूड में दिख रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि जान जोखिम में डालकर ओवरलोड वाहन फर्राटे भरते हैं, और शिकायतों के बावजूद प्रभावी कार्रवाई न होने से चालक व मालिक बेखौफ हैं। लोगों का आरोप है कि कार्रवाई कमाई का जरिया बनकर रह गई है, इसलिए सड़क सुरक्षा व्यवस्था कमजोर पड़ी है।
ग्रामीणों ने संबंधित विभागों से सख्त कार्रवाई और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सके।










