
लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ स्थित सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने खेल जगत में नया इतिहास रचते हुए जिले का नाम ऊंचा किया है। विद्यालय की अंडर-14 खो-खो टीम ने इटावा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-IV ईस्ट जोन खो-खो चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर कांस्य पदक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की सीबीएसई स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं का प्रारंभिक और महत्वपूर्ण चरण है, जहां कई जिलों और राज्यों की दर्जनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। सेंट जॉन्स के खिलाड़ियों ने साहस, अनुशासन और शानदार रणनीति से प्रतिस्पर्धा में बाज़ी मारते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
यह प्रतियोगिता 21 से 24 अगस्त 2025 तक पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल, इटावा में आयोजित हुई। 20 अगस्त को प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमें इटावा पहुंचीं, जिसके बाद 21 अगस्त को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। लगातार चार दिन तक चली इस प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व कर रही सेंट जॉन्स टीम ने अपनी दृढ़ता और दमखम से सभी को प्रभावित किया।
टीम में छात्राएं निधि चौधरी, आराध्या पटेल, आराध्या वर्मा, आराध्या सिंह, सान्वी सिंह, अदिति पटेल, अनामिका वर्मा, रैज़ल एड्रिया और द्युम्ना सिंह शामिल थीं। खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे कोच निधि सिंह और मैनेजर प्रशांत सिंह का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने बच्चों को लगातार मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अनूप टिर्की ने कहा कि यह पदक छात्रों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी प्रगति करने के लिए प्रेरित करता है। इस उपलब्धि से विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे गोला गोकर्णनाथ और लखीमपुर खीरी जिले का गौरव बढ़ा है।
इस सफलता की गूंज जिलेभर में सुनाई दे रही है। अभिभावक और स्थानीय लोग बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक मान रहे हैं। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि छोटे शहरों के छात्र-छात्राएं भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम हैं।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार