लखीमपुर खीरी : खेत में बैल चरने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, व हुई फायरिंग

निघासन – खीरी। बल्लीपुर ग्राम पंचायत के गांव ढकवा गदियाना व गोतेबाज पुरवा गांव के लोगों के बीच खेत मे बैल चरने से हुए नुकसान को लेकर जमकर मारपीट हुई,लाठी-डंडे और भाली बांका चले तथा कई राउंड फायर भी हुई।दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए।एक के पेट में गोली लगने की भी खबर है।सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।दो आरोपी हिरासत में लिए गए। घटना शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढकवा गदियाना मजरा बल्लीपुर निवासी जाकिर अली पुत्र मोहम्मद हादी का खेत गांव के दक्षिण गोतेबाजन पुरवा गांव के पड़ोस में है।खेत में गन्ने की फसल खड़ी है जिसमें शनिवार सुबह भूरे के बैल फसल चर रहे थे।खेत मालिक का लड़का हसरत अली जब बैलों को भगाने लगा तो विपक्षी भूरे पुत्र मो हसन लड़के को मारने पीटने लगा।गाँव के पड़ोस में ही होने पर लड़का शोर मचाने लगा तब लड़के के घर वाले आ गये और भूरे से कहा तुम्हरे जानवर हमारे खेत की फसल चर गये तब भी उल्टे हमारे लड़के को मारा है।

बातों बातों में लड़ाई बढ़ गई और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी

दोनों पक्षों में जमकर लाठी- डंडे व धारदार हथियार हथियार चले।पांच से छः राउण्ड फायर होने की बात भी सामने आ रही है। एक पक्ष के जाकिर के पेट मे भाली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घरवाले पेट मे गोली लगने की बात भी कह रहे हैं। नफरूद्दीन पुत्र रहूफ के सर में बांके से प्रहार कर विपक्षियों ने जख्मी कर दिया।नजाकत अली के दाहिने पैर में चोट लगी है जबकि शेर मोहम्मद के सर में चोट लगी है।दूसरे पक्ष के यासिर व आसिम भी घायल हैं।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुबोध जायसवाल और इंस्पेक्टर चंद्रभान यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सामुयदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन भेजा जहां से जाकिर व कुछ अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।मामले में भूरे ,यासिर, आसिम, मोहम्मद, साबिर, कादिम, चप्पू व नियाजत आदि आरोपी नामजद किये गए हैं।दो आरोपी भूरे व नौसाद पुलिस हिरासत में लिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें