
लखीमपुर खीरी। जिले के मितौली कस्बे में इन दिनों संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक व्यापक और संगठित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों की टीम लोगों को जागरूक करने के लिए घर-घर दस्तक दे रही है।
इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया और अन्य मच्छरजनित बीमारियों के बढ़ते खतरे को रोकना है। अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्री विभा मिश्रा और आशा कार्यकत्री नीरू मिश्रा ने स्थानीय लोगों से संपर्क कर उन्हें मच्छरों के पनपने के संभावित स्थानों के बारे में जानकारी दी। दोनों कार्यकत्रियों ने बताया कि साफ-सफाई और जागरूकता ही संचारी रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।
विभा मिश्रा ने बताया कि लोग अपने घर और आसपास जलजमाव न होने दें, कूलर, पानी की टंकियों और गमलों में जमा पानी को समय-समय पर खाली करें। वहीं नीरू मिश्रा ने ग्रामीणों को बताया कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें, जिससे मच्छरों से बचा जा सके।
आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों की मेहनत रंग ला रही है और लोग भी अब अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की ओर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
गौरतलब है कि मच्छरों के प्रजनन में तेजी आ जाती है, जिससे संचारी रोगों का खतरा बढ़ जाता है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास परियोजना विभाग ने इस अभियान को शुरू किया है।
स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे स्वयं सजग रहें और सरकारी प्रयासों में सहयोग करें, जिससे क्षेत्र को रोगमुक्त बनाया जा सके।