
लखीमपुर खीरी : जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग के चलते 23 वर्षीय युवक करन भार्गव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने 27 अगस्त को गन्ने के खेत से मिले शव की गुत्थी सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि ग्राम नगला, मेलाघाट रोड पर गन्ने के खेत से बरामद शव की पहचान ग्राम फरसहिया निवासी करन भार्गव 23 के रूप में हुई थी। मृतक की मां सोमवती की तहरीर पर थाना पलिया में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि करन का आरोपी की बहन अंजली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घरवालों ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन करन नहीं माना। इसके बाद 27 अगस्त को अंजली ने ही करन को फोन कर बुलाया, जहां पहले से मौजूद उसके भाई और परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया।
पलिया पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दीपेन्द्र कुमार उर्फ गोलू 22, रामखेलावन 42, सोनू उर्फ सोनेलाल 19, और अंजली 21 वर्ष शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम फरसहिया, थाना पलिया के मूल निवासी हैं।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट, मृतक के जूते, आधार कार्ड और 100 रुपये बरामद कर कब्जे में ले लिए हैं।
एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी और सीओ पलिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
ये भी पढ़ें:कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत
बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज