
Lakhimpur Kheri : गोला कोतवाली के उपनिरीक्षक युवराज बाल्यान लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। हाल ही में गौकशी करने वालों पर की गई सख्त कार्रवाई के बाद अब उन्होंने अवैध शराब निष्कर्षण और बिक्री में लिप्त तस्करों पर शिकंजा कसते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से कुल 35 लीटर से अधिक अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में दहशत और आमजन में संतोष का माहौल है।
कैला देवी मार्ग पर गश्त के दौरान मिली सफलता
उपनिरीक्षक युवराज बाल्यान मय हमराह कॉन्स्टेबल ओम सिंह और गौतम कुमार के साथ कैला देवी मंदिर के पास गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि भटपुरवा चौराहे के पास एक व्यक्ति बोरी में कच्ची शराब लेकर बेचने जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर मौके से अमर सिंह उर्फ विक्की पुत्र जयराम सिंह निवासी कुसमी कॉलोनी को पकड़ लिया। तलाशी में बोरी से 30 पाउच करीब 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। अभियुक्त मौके पर कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।
भटपुरवा कॉलोनी में फिर दबिश, एक और आरोपी गिरफ्तार
कुछ ही घंटों बाद उपनिरीक्षक युवराज बाल्यान को मुखबिर से एक और सूचना मिली। जानकारी के अनुसार भटपुरवा कॉलोनी में एक व्यक्ति घर पर अवैध शराब बेचने का काम कर रहा था। पुलिस टीम ने वहां छापा मारा और अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय नत्थू सिंह निवासी कुशमी कॉलोनी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 40 पाउच (करीब 20 लीटर) कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इसे आसपास के इलाकों में ऊंचे दाम पर बेचता था।
धारा 60 एक्साइज एक्ट में मुकदमा दर्ज
दोनों ही मामलों में अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद शराब को सील कर कब्जे में लिया गया है और नमूने फॉरेंसिक जांच हेतु भेजे गए हैं।
पहले गौकशी पर दिखाई थी सख्ती
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही उपनिरीक्षक युवराज बाल्यान ने गौकशी में लिप्त गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। उस कार्रवाई से क्षेत्र में बड़ा संदेश गया था कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अब अवैध शराब के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि युवराज बाल्यान अपराध के हर स्वरूप पर सख्त हैं।
जनता में बढ़ा भरोसा, अपराधियों में खौफ
इन निरंतर कार्रवाइयों से गोला क्षेत्र में पुलिस की साख और जनता का विश्वास दोनों बढ़े हैं। लोग खुलकर कह रहे हैं कि अब अपराध करने वालों की खैर नहीं, युवराज बाल्यान जैसे अधिकारी गोला की पहचान बन रहे हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक युवराज बाल्यान, कॉन्स्टेबल ओम सिंह और कॉन्स्टेबल गौतम कुमार शामिल रहे।
उपनिरीक्षक युवराज बाल्यान ने कहा, गौकशी, अवैध शराब या अन्य कोई गैरकानूनी कार्य किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखना और समाज को अपराधमुक्त बनाना ही हमारी प्राथमिकता है।










