Lakhimpur Kheri : सरकारी राशन में घटतौली का खुलासा, बोले कोटेदार – ऊपर से ही कम मिलता है गल्ला

Lakhimpur Kheri : गोला नगर के पूर्वी दीक्षिताना वार्ड नंबर 13 में सरकारी राशन वितरण में घटतौली का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। गरीबों को कम राशन मिलने की शिकायत पर वार्ड सभासद अनिल गुप्ता उर्फ भूरी, हर्ष अवस्थी, शोभित सिंह समेत अन्य सभासद मौके पर पहुंचे और वहीं जांच शुरू की।

सभासद अपने साथ नया तराजू लेकर गए और लाभार्थियों को मिल रहे राशन की तौल की। जांच में सामने आया कि अधिकांश लाभार्थियों को दो से तीन किलो तक अनाज कम दिया जा रहा था। वहीं जब वही अनाज सरकारी तराजू से दोबारा तौला गया तो मात्रा पूरी निकली। इससे मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया।

सरकारी कोटा डिपो का संचालन सेवानिवृत्त कर्मचारी कमलेश शर्मा, निवासी हफीजपुर, द्वारा किया जा रहा है। मीडिया और सभासदों के सामने कोटेदार ने माना कि घटतौली हुई है। सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि “गल्ला ऊपर से ही कम मिलता है, उसी के हिसाब से वितरण किया जाता है।”

कोटेदार का बयान पत्रकारों के कैमरे में रिकॉर्ड भी हुआ। बाद में उन्होंने कुछ लाभार्थियों को पूरा गल्ला दिया और दुकान बंद कर वहां से चले गए।

इस दौरान सभासद अनिल गुप्ता (भूरी), अमन अवस्थी (हर्ष), शोभित सिंह, इजरान अहमद, रियाजुद्दीन, सुफियान खान सहित कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। मोहल्लेवासियों ने सभासदों की तत्परता और कार्रवाई की सराहना की।

सभासद अनिल गुप्ता ने कहा कि गरीबों का हक किसी कीमत पर छीना नहीं जा सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कोटेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें