मोहम्मदी खीरी जंगबहादुरगंज में सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जे के मामले में गड़बड़ी देख मोहम्मदी एसडीएम व पसगवां विकास खंड अधिकारी ने कस्वे का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने लेखपाल को बिना किसी भेदभाव के सभी से अबैध कब्जा हटाने के निर्देश दे दिए है। हालांकि ग्राम पंचायत सल्लिया में तालाबो पर से अबैध कब्जा हटवाना राजस्व विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है।
क्षेत्र वासी बताते हैं कि जे बी गंज में लखनऊ क्लीनिक के नाम से चल रहा अस्पताल भी पूरी तरीके से नाले की जमीन पर बना हुआ लेकिन इसकी रिपोर्ट अभी तक लेखपाल ने एसडीएम को नही सौपी है । इसी लिए लोगो को अवैध कब्जे की कार्यवाही में भेदभाव नजर आ रहा है । मोहम्मदी एसडीएम ने स्वयं कस्वे में पहुँचकर कस्वे का निरीक्षण कर निष्पक्ष कार्यवाही का अस्वासन दिया है । मोहम्मदी उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने लेखपाल को जंगबहादुरगंज मे मिश्रा पेट्रोल पंम्प के निकट हाइवे पर अवैध कब्जे हटवाने तथा मेला मैदान में सरकारी जमीन में लग रही बाजार को खाली कराने व सचिवालय के पास चकमार्क की जमीन की पैमाइस कराने के निर्देश दिए है तथा विद्यालय के सामने रखे खोखो को भी हटाने के निर्देश दिए है इस मोके कानूनगो, सेक्रेटरी विवेक वर्मा,लेखपाल जे बी गंज पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
एसडीएम ने कहा कि अबैध कब्जा पर बिना किसी भेदभाव के कार्यवाही की जायेगी । जिस किसी का सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जा बना हुआ है वह तत्काल प्रभाव से जमीन को खाली कर दे नही तो प्रशासन अपने स्तर से अबैध कब्जा किये लोगो पर कार्यवाही करेगा। एसडीएम पंकज श्रीवास्त मोहम्मदी