
Lakhimpur Kheri : जिले में अब बदमाशों के जहन से पुलिस का खौफ समाप्त होता जा रहा है। अभी तक बदमाश आम नागरिकों को ही निशाना बना रहे थे, लेकिन अब पुलिस पर भी हमला करने में नहीं हिचक रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि जिले में कानून-व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है, जिसका फायदा उठाकर बदमाश खाकी को भी टारगेट करने लगे हैं।
ताजा मामला नीमगांव थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद का है, जहां एक मेडिकल व्यवसायी के घर और दुकान पर लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने बीती रात करीब 8:30 बजे घटना को अंजाम दिया।
लुटेरे दुकान से करीब 1.27 लाख रुपये नकद और घर से 15 लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित व्यवसायी विकास वर्मा, अमेठी ग्राम पंचायत के मडेरा गांव के निवासी हैं और सिकंदराबाद कस्बे में मकान बनाकर रहते हैं। उनके मकान के आगे ही मेडिकल एजेंसी की दुकान है। बदमाशों ने पहले दुकान का शटर बंद कर विकास वर्मा को बंधक बनाया और मारपीट कर 1.27 लाख रुपये लूट लिए।
इसके बाद लुटेरे विकास को दुकान के पीछे बने उनके घर ले गए। वहाँ उन्होंने परिवार के सदस्यों को भी बंधक बना लिया और घर से करीब 15 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए।
सूत्रों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लुटेरों का पीछा भी किया और उन्हें दौड़ा लिया, लेकिन बदमाशों ने पीछा कर रहे पीआरडी जवान पर फायर झोंक दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए।
कस्बे के बाजार में शाम के समय हुई लूट की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
नीमगांव थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार मौर्य ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।










