गोला गोकर्णनाथ खीरी। समस्या समाधान परिवार द्वारा एक बार पुनः जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया।लालाहपुर निवासी राजीव राठौर का एक्सीडेंट सन् 2018 में हुआ था। हालात ऐसे बने हुए हैं तब से लेकर अभी तक राजीव राठौर स्वस्थ नहीं हो पाए हैं, कई बार उनके ऑपरेशन हुए परंतु पिछले 4 सालों में एक बार भी उनको किसी भी प्रकार से सरकारी कोई मदद नहीं मिल सकी, समस्या समाधान परिवार द्वारा पिछले वर्ष पहली बार ₹25000 दूसरी बार ₹6000 तीसरी बार ₹4000 का सहयोग इलाज के लिए किया जा चुका है, परंतु अब परिस्थितियां ऐसी है कि राजीव राठौर 80 परसेंट ठीक हैं पर अभी कोई काम धंधा करने के लायक नहीं है, अभी कुछ दिन पूर्व राजीव राठौर द्वारा एक बार पुनः समस्या समाधान परिवार संचालक रजनीश गुप्ता को अपने घर बुलाकर घर के खर्चे को चलाने में हो रही कठिनाई के बारे में अवगत कराया इसको संज्ञान में लेते हुए रजनीश गुप्ता द्वारा फेसबुक ग्रुप गोला की समस्या और समाधान परिवार पर लाइव के माध्यम से क्षेत्रवासियों को उनके घर की परिस्थितियों से अवगत कराया गया जिसके पश्चात राजीव राठौर के लिए दुबई से पंकज वर्मा के द्वारा ₹1111/- का सहयोग भेजा गया और साथियों से चर्चा करने के पश्चात राजीव राठौर को अगले 6 महीने के लिए ₹2000 मासिक पेंशन योजना के तहत घर चलाने हेतु सहयोग का निर्णय लिया गया।
संगठन द्वारा पेंशन योजना की आज पहली किस्त राजीव राठौर की माता जी को पेंशन के तौर पर ₹2000 का सहयोग कर आरंभ किया गया।समस्या समाधान परिवार संचालक रजनीश गुप्ता ने बताया कि संगठन द्वारा राजीव राठौर की चिकित्सा के क्षेत्र में आर्थिक तौर पर मदद के साथ साथ रक्तदान व अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ से बात करके कई बार सहयोग किया जा चुका है। पिछले 8 सालों में यह देखा गया है कि अपने क्षेत्र में चिकित्सा के विषय में काफी बड़े स्तर पर सुधार की आवश्यकता है। हमारे देश में अगर शिक्षा और चिकित्सा सस्ता हो जाए तुम मध्यमवर्ग गरीब परिवारों को अपने परिवार के पालन पोषण करने के लिए किसी के आगे मदद की गुहार लगाने की आवश्यकता ना पड़े, भविष्य में समस्या समाधान परिवार अपने क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा पर बड़े सुधार के लिए कार्य अवश्य करेगा जिससे कि अपने क्षेत्र के लोगों को इन दोनों चीजों की सुविधाओं के लिए अन्य जिलों व प्रदेशों के चक्कर न लगाने पड़े।
सदस्य मोहम्मद अहमद ख़ान ने राजीव राठौर को सरकारी लाभ दिलाने के कार्य में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अपूर्व श्रीवास्तव, जुनैद अहमद इराकी, दीपक गुप्ता व मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।