लखीमपुर खीरी : 16 वें काउंट डाउन के अवसर पर किया कॉमन योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास

कैसे भी हॅंसना ‘हास्ययोग’ नहीं। बच्चें के समान बिना कारण हॅंसना है ‘यौगिक हास्य’ – डॉ० माहेश्वरी।

हाइम योग एवं प्रयास गौ सेवा संस्थान के संयोजन आयोजित हुआ प्रज्ञायोग एवं हास्य योग कार्यक्रम।

लखीमपुर-खीरी। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के काउंट डाउन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रयास गौ सेवा संस्थान के सहयोग से हाइम योग द्वारा एक दिवसीय कॉमन योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास एवं प्रज्ञायोग – हास्य योग शिविर शहर के अटल बिहारी वाजपेई उद्यान में आयोजित किया गया। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से इंटर्नशिप करने आई योग साधिका प्रगति बरनवाल द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल एवं प्रज्ञायोग का अभ्यास कराया गया। इसके पश्चात प्रयास गौ सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० रामेश्वर माहेश्वरी ने हास्य योग के विज्ञान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे भी हॅंसना ‘हास्ययोग’ नहीं। बच्चें के समान बिना कारण हॅंसना ही ‘यौगिक हास्य’ होता है। निर्मल और निश्छल मन से हॅंसना ही हास्य योग है। राहुल तिवारी के सहयोग से नमस्कार हास्य, आइना हास्य, पक्षी हास्य, मौन हास्य, कपोल हास्य, शाबाशी हास्य, टैक्टर हास्य, लस्सी हास्य क्रियाओं सहित कई हास्य योग क्रियाओं का अभ्यास डॉ० माहेश्वरी द्वारा उपस्थित योग प्रेमियों को कराया गया। योग शिविर के समापन अवसर पर हाइम योग के संस्थापक योग साधक प्रिंस रंजन बरनवाल ने जीवन में समय प्रबंधन, स्फूर्ति, स्वास्थय संवर्धन के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

प्रयास गौ सेवा संस्थान के संस्थापक सचिव आनन्द अग्निहोत्री द्वारा प्रेरक पुस्तक उपहार स्वरूप प्रदान की।
शिविर में हाइम योग की योग प्रशिक्षिका नूपुर गुप्ता, प्रीती शुक्ला, राजदीपिका तिवारी, पारुल सिंह, खुशी वर्मा, शुभम् चौहान, अमूलदीप तिवारी, सूर्यांश, ऐश्वर्या तिवारी, पटेल पंकज वर्मा, पीहू वर्मा, आदर्श, कान्हा सहित तमाम योग प्रेमियों की सक्रिय उपस्थिति रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें