लखीमपुर खीरी : महिला डॉक्टर से मांगी 50 लाख की फिरौती, फोन कॉल पर दी जान से मारने की धमकी

लखीमपुर खीरी। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक निजी अस्पताल संचालिका महिला डॉक्टर से अज्ञात बदमाशों ने 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। यह घटना जिले में सनसनी का विषय बन गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला डॉक्टर इन्द्रा चोपड़ा, जो ‘चोपड़ा हास्पिटल’ की संचालिका हैं, ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि वह बीते कई वर्षों से अपने निजी अस्पताल में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक मरीजों की सेवा करती हैं। इसके अलावा इमरजेंसी में किसी भी समय इलाज करती हैं।

डॉ. इन्द्रा चोपड़ा के अनुसार, बीते 6 व 7 दिसंबर 2024 को उनके मोबाइल नंबर पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कॉल्स आईं। फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि उसने पूर्व में एक पत्र भेजा था, जिसमें 50 लाख रुपए की मांग की गई थी। लेकिन जब तय समय में रकम नहीं दी गई, तो उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

इतना ही नहीं, करीब दस दिन पहले बदमाशों ने एक धमकी भरा पत्र भी उनके अस्पताल की डाक पेटिका में डाल दिया था, जिसमें फिरौती की मांग करते हुए न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद लगातार अलग-अलग नंबरों से फोन करके दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि डर के चलते वह कुछ दिन के लिए शहर से बाहर चली गई थीं। वापसी पर उन्होंने साहस जुटाकर थाने में तहरीर दी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बी एन एस की सुसंगत धाराओं में 16 अप्रैल की शाम मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच अधिकारी निरीक्षक हरि प्रकाश यादव को जांच सौंपी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उधर, इस घटना से स्थानीय डॉक्टर समुदाय में भी रोष और दहशत का माहौल है। लोग इसे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर